बीडीए का चला बुलडोज़र
बरेली, 12 दिसम्बर(हि.स.) । नैनीताल रोड भोजीपुरा के पास मझौआ पर 106 बीघा क्षेत्रफल में बिना मानचित्र अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही थी। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने जांच के बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया।
इसी क्रम में मंगलवार को बीडीए की टीम ने भोजीपुरा के मझौआ गांव में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। नैनीताल रोड के भोजीपुरा के पास मझौआ गांव में मुन्ने मन्सूरी द्वारा 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण कराया जा रहा था। जिसमें बाउन्ड्रीवाल, सड़क एवं साइट आफिस का निर्माण तेज़ी से चल रहा था।
वही भोजीपुरा के मझौआ रोड पर लगभग 24 बीघा क्षेत्रफल में वन्दना सक्सेना द्वारा अवैध कालोनी बसाई जा रही थी।यहां भूखंड का चिह्नांकन कर चारदीवारी और सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा था। भोजीपुरा के निकट मझौआ रोड परं लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में आरिफ एवं लाल बहादुर गंगवार द्वारा अवैध कालोनी का निर्माण कराया जा रहा था।
नरेन्द्र पटेल, आसिफ एवं अशोक गोयल द्वारा नैनीताल रोड के एसआरएमएस मेडिकल कालेज के पास लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में भूखंडों का चिह्नांकन कर नाली और सड़क का निर्माण कराते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। अभयपुर रोड के ग्राम घंघोरा में धर्मेन्द्र कुमार द्वारा लगभग 7 बीघा क्षेत्रफल में बीडीए की बिना स्वीकृति के निर्माण कराया जा रहा था।
सचिन यादव द्वारा मॉडल विलेज ग्राम पिपरिया रोड पर 7 बीघा क्षेत्रफल में सड़क, साइट आफिस एवं भूखण्डों का चिन्हित कर निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा राममूर्ति इंजीनियरिंग कालेज के सामने अभयपुर रोड पर मौसम खा एवं अर्पण भटनागर द्वारा 8 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के बाडन्ड्रीवाल, साइट आफिस, सड़क आदि का निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
बीडीए की टीम ने सभी ध्वस्त कर दिया। बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने बताया कि अवैध कॉलॉनी का निर्माण कर रहे थे। चल रहे निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।