बड़ागांव पुलिस ने 60 लाख की हेरोइन के साथ लक्जरी कार सवार तीन तस्करों को दबोचा
वाराणसी,29 मार्च(हि.स.)। बड़ागांव पुलिस ने लक्जरी कार सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 268.47 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपये आंकी गई है। शुक्रवार को गिरफ्तार तस्करों ग्राम उसिया थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर निवासी सैफ अली खान पुत्र असलम खान,दिलदारनगर थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर निवासी मोहम्मद मारुफ खान पुत्र मोहम्मद हसीब खान ,मीरापुर चांदमारी थाना शिवपुर जनपद वाराणसी निवासी अमानत खान पुत्र स्व. फिरोज अहमद खान को मीडिया के सामने पेश किया गया।
डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के पालन में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए बड़ागांव थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान ईदीलपुर मोड़ पर एक एक्सयूवी महिंद्रा खड़ी थी। उसमें तीन युवक बैठे हुए थे। पुलिस टीम ने शक के आधार पर जब गाड़ी की तलाशी ली तो वाहन के चालक के पास से एक सफेद रंग के थैले में रखा भूरे रंग का पाउडर (हेरोइन) बरामद हुआ। तौल पर हेरोइन की मात्रा 268.47 ग्राम निकली। तीनों ने पास में खड़े एक मोटर साइकिल को अपना बताया। पुलिस टीम ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। वार्ता में एडीसीपी आकाश पटेल,एसीपी पिंडरा भी मौजूद रहे। इस सराहनीय प्रयास के लिए पुलिस टीम को डीसीपी ने 25 हजार रूपये के नगद इनाम की घोषणा भी की।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।