बाराबंकी : सड़क हादसे में माेटर साइकिल सवार दाे युवकाें की माैत

WhatsApp Channel Join Now
बाराबंकी : सड़क हादसे में माेटर साइकिल सवार दाे युवकाें की माैत


बाराबंकी, 17 जुलाई (हि.स.)। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर रात को तेज रफ्तार पिकअप ने मोटर साइकिल सवार युवकों को टक्कर मारने के बाद पलट गई। हादसे में चार लोग घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए देवा सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।

धौसार तकिया थाना फतेहपुर निवासी इमरान (20) गांव के अरमान (24) के बड़े भाई की ससुराल बरेठी मोटरसाइकिल से ताजिया में शामिल होने जा रहे थे। देवा की ओर से तेज रफ्तार पिकअप आ रही थी। देवा फतेहपुर रोड बसारा गांव के पास मोटरसाइकिल में पिकअप की सामने से टक्कर हो गई। टकराने के बाद पिकअप पलट गई और उसमें सवार दो लोग और मोटर साइकिल सवार दोनों दोस्त घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को देवा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने बताया मृतकों के परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / दीपक वरुण / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story