दो शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार
बाराबंकी, 7 दिसंबर (हि.स.)। साइबर सेल की मदद से देवा थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी की संयुक्त टीम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों का उपयोग कर साइबर फ्रॉड करने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, तलाशी के दौरान उनके कब्जे से तीन लाख साठ हजार रुपए नगद व दो मोबाइल फोन बरामद कर साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि देवा थाना प्रभारी व साइबर सेल की टीम ने रविवार की सुबह दो साइबर अपराधियों राजन सिंह पुत्र तेज सिंह निवासी मोहल्ला कचेहरान व मोहल्ला कटरा थाना देवा जनपद बाराबंकी अनूप कुमार पुत्र शत्रोहन लाल निवासी अड़ौरा थाना देवा जनपद बाराबंकी को कुर्सी मोड़ नहर पुलिया से गिरफ्तार किया । इनके कब्जे से 3 लाख 60 हजार रूपये व दो अदद मोबाइल फोन बरामद कर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसपी ने बताया कि यह एक शातिर गिरोह है, जो अपने साथियों वांछित अभियुक्तों के साथ मिलकर टेलीग्राम और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग कर जनता को अश्लील सामग्री के माध्यम से ब्लैकमेल करते हैं तथा वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) या ऑनलाइन टास्क व निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं। अभियुक्ताें द्वारा टास्किंग पर पैसे कई गुना करने का प्रलोभन दिया जाता है एवं आमजन को विश्वास मे लेकर उनके मोबाइल पर एकाउण्ट स्कैनर व वीपीए भेजकर रूपये ट्रांसफर करा लेते हैं। अभियुक्त राजन द्वारा अपने पिता का नाम बदलकर एयरटेल पेमेण्ट बैंक एकाउण्ट ओपन किया गया है। जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्ताें द्वारा गुजरात व उड़ीसा के दो लोगों के साथ साइबर ठगी की गई है, गुजरात के व्यक्ति के साथ की गई साइबर ठगी के सम्बन्ध में हेल्पलाइन नम्बर 1930 के माध्यम से शिकायत भी दर्ज कराई गई है। पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण यशराज सिंह पुत्र जैनेन्द्र सिंह व सिद्धार्थ तिवारी पुत्र संजय तिवारी निवासीगण इस्माईलगंज फैजाबाद रोड लखनऊ की गिरफ्तारी के प्रयास एवं अभियुक्तगण के बैंक एकाउण्ट व अन्य सदस्यों आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

