बार काउंसिल चुनाव: पहले दिन जाैनपुर में 28.8 फीसदी मतदान
जौनपुर,20 जनवरी (हि.स.)। यूपी के उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव के पहले दिन मंगलवार को जौनपुर दीवानी न्यायालय में 28.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुल 5734 पंजीकृत मतदाता अधिवक्ताओं में से 1619 ने मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बार के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव ने यह जानकारी दी। मतदान प्रक्रिया दीवानी न्यायालय की नई बिल्डिंग में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चली, जहां अधिवक्ताओं की लंबी कतारें देखी गईं।
इस चुनाव में प्रदेश भर से कुल 25 प्रत्याशियों का चयन होना है। जौनपुर से पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। इंटरनेट मीडिया पर अधिवक्ता लगातार अपील कर रहे हैं कि जनपद से अभी तक कोई भी अधिवक्ता बार काउंसिल का सदस्य नहीं बना है, इसलिए इस बार स्थानीय प्रत्याशियों को प्राथमिकता दी जाए।
मतदान स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्राधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी परिसर में मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

