प्रतिबंधित दवाओं को न बेंचे दुकानदार, बेचने पर होगी सख्त कार्रवाई : जिलाधिकारी

प्रतिबंधित दवाओं को न बेंचे दुकानदार, बेचने पर होगी सख्त कार्रवाई : जिलाधिकारी
WhatsApp Channel Join Now
प्रतिबंधित दवाओं को न बेंचे दुकानदार, बेचने पर होगी सख्त कार्रवाई : जिलाधिकारी


जालौन, 16 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिले में प्रतिबंधित दवाओं को न बेचने का निर्देश दुकानदारों को दिया है। उन्होंने कहा है कि जो दुकानदार ऐसा करते हुए पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

गुरुवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नारको काॅरडिनेशन सेन्टर (एनसीओआरडी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नार्कोटिक्स पदार्थो की तस्करी एवं उनके दुरूपयोग पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु जनपद में नशीली, प्रतिबंधित दवाओं के दुरूपयोग पर प्रभावी नियन्त्रण एवं रोकथाम हेतु औषधि निरीक्षक, क्षेत्रीय निदेशक, नार्काेटिक्स एवं आबकारी विभाग द्वारा आपसी सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित करते हुये प्रभावी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि औषधि की दुकानों पर प्रतिबंधित दवाओं को डाॅक्टर के प्रिसक्रिप्शन पर ही बिक्री करने एवं जनपद में स्थित सभी कैमिस्टों को फोन-व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़कर प्रतिबंधित दवाओं के भण्डारण एवं बिक्री संबंधी सूचना तन्त्र विकसित किया जाये तथा इंजीनियरिंग, मेडिकल कालेज एवं विद्यालयों के पास स्थित कैमिस्ट की दुकानों को नियमित रूप से चैक करने पर एवं इनकी बिक्री पर सघन निगरानी रखी जाये।

मादक पदार्थो की तस्करी, परिवहन, बिक्री, भण्डारण पर नियन्त्रण हेतु एस0जी0एस0टी0, सी0जी0एस0टी0, पुलिस एवं आबकारी विभाग एवं अन्य विभाग जिनके द्वारा प्रवर्तन कार्य किया जाता है, आपसी सम्पर्क, समन्वय कर रोड चेकिंग की जाये। उन्होने निर्देशित किया कि नार्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरों द्वारा अफीम, भांग, गांजा आदि नशीले पदार्थो की खेती/उत्पादन के संबंध में चर्चा जिला कृषि अधिकारी एवं नार्कोटिक्स विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा चिन्हित करना, अफीम, भांग, गांजा की अवैध खेती करने वाले क्षेत्रों में एनडीपीएस एक्ट की जानकारी व इसके हानिकारक प्रभावों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराना सुनिश्चित करें।

इस बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एनडी शर्मा, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पण्डित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह आबकारी निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story