युवा लगाएं उद्योग, बैंक देंगे ऋण - अस्मिता लाल
बागपत, 19 मार्च (हि.स.)। बागपत जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बुधवार को बैंकर्स के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लोन देने में देरी नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिए कि वे अपने मानकों को एक बार में बता दें और उन्हें अपनी बैंक में चस्पा कर दें। युवाओं को ऋण देने में परेशानी नहीं होनी चाहिये।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन बैंकों पर फाइल लंबित हैं, वे बैंक ऐसी फाइलों का त्वरित गति से निस्तारण करें। चेतावनी दी अगर बैंक फाइलों का निस्तारण नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कठोरतम और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के बारे में भी चर्चा की गई। इस योजना के तहत, युवाओं को बिना ब्याज के 5 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा, जिससे वे अपना कोई भी सूक्ष्म उद्योग कर सकें।
बता दें कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष आयु तक के व्यक्ति लाभान्वित हो सकते हैं। जिन्हें बिना ब्याज के ₹5 लाख तक का ऋण दिया जाएगा जिससे कि वह अपना कोई भी सूक्ष्म उद्योग कर सके इसके लिए शिक्षण योग्यता न्यूनतम कक्षा 8 पास,इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष की वरीयता होनी चाहिए इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया के लिए एमएसएमई के पोर्टल पर www msme.up.fov.in पर अपने मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं बैंकों के स्तर पर प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध रूप से ऋण स्वीकृत किया जाएगा। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर अभय कुमार ,उपयुक्त उद्योग अर्चना तिवारी, सहित आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

