अति पिछड़े एवं कमजोर वर्ग को लें बैंक से ऋण, व्यवसाय से जीवन में होगा गुणात्मक सुधार: अनुप्रिया पटेल

अति पिछड़े एवं कमजोर वर्ग को लें बैंक से ऋण, व्यवसाय से जीवन में होगा गुणात्मक सुधार: अनुप्रिया पटेल
WhatsApp Channel Join Now
अति पिछड़े एवं कमजोर वर्ग को लें बैंक से ऋण, व्यवसाय से जीवन में होगा गुणात्मक सुधार: अनुप्रिया पटेल


मीरजापुर, 13 मार्च (हि.स.)। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का मुख्य उद्देश्य समाज के अति पिछड़े एवं कमजोर व्यक्तियों एवं परिवारों को पारदर्शिता के साथ सरकार की ओर से संचालित सभी योजनाओं से आच्छादित किया जाना है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूरज पोर्टल योजना से समाज के अति पिछड़े वर्ग एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को बैंकों के माध्यम से ऋण द्वारा व्यवसाय से उनके जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाना सरकार का उद्देश्य हैं। इससे उनका एवं उनके परिवार का आर्थिक विकास होगा, जिसके कारण वे समाज के विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे और स्थानीय बिचौलियों से उन्हें मुक्ति मिलेगी। बुधवार को प्रधानमंत्री के नवीन कार्यक्रम के अवसर पर विकास भवन पथरहिया के ऑडीटोरियम में केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल उक्त बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार निरंतर सर्व समावेशी समाज की रचना के लिए कार्य कर रही है, इसलिए प्रधानमंत्री ने देश को सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि यह कोई चुनावी मंत्र नहीं है, 10 वर्ष तक निरंतर इस मंत्र को सरकार के दिशा निर्देशन के रूप में स्वीकार करते हुए कार्य किया गया है। ऐसी अनेक योजनाएं हैं जिनके केंद्र में देश का सबसे वंचित और हासिएं पर पड़ा हुआ समुदाय इन योजनाओं से लाभान्वित हुआ है।

उन्होंने कहा कि पीएम सूरज पोर्टल हमारे सरकार के गवर्नेंस मॉडल, टेक्नोलाजी आप्शन तकनीक के उपयोग को निरंतर इन 10 वर्षों में बड़े पैमाने पर स्वीकार किया गया है। इसीलिए हमने पीएम सूरज पोर्टल को भी लांच किया है कि किसी भी कोने में बैठा हुआ उद्यमी जो वंचित वर्ग से आता है, यदि वह अपना कोई व्यापार, कारोबार या छोटा-मोटा उद्यम खड़ा करना चाहता है, उसे ऋण की आवश्यकता है तो इसके लिए वह सीधे इस पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकता है और उसे किसी भी सरकारी दफ्तर कार्यालय के अधिकारियों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद राज्यसभा रामसकल ने पांच अनुसूचित जाति व वंचित वर्ग के लाभार्थियों को डेमो चेक, नगर पालिका मीरजापुर के पांच सफाईकर्मियों आयुष्मान कार्ड एवं 10 पीपीई किट का वितरण भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story