बांग्लादेश में हिंदुओं के लगातार उत्पीड़न पर विराम लगाने हेतु विश्व समुदाय आगे आए : डॉ राजकमल गुप्ता
मुरादाबाद, 29 नवम्बर (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजकमल गुप्ता ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की अविलंब रिहाई और हिंदुओं के लगातार उत्पीड़न पर विराम लगाने हेतु विश्व समुदाय से आगे आने की अपील की है।
डॉ राजकमल गुप्ता ने आगे कहा कि बांग्लादेश प्रशासन द्वारा वहां की इस्कॉन मंदिर के प्रमुख पुजारी चिन्मय दास की गिरफ्तारी वहां के प्रशासन की कार्यतापूर्ण और अलोकतांत्रिक करवाई है। डॉ राजकमल गुप्ता ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद प्रारंभ से ही मांग कर रहा है कि बांग्लादेश में जो घटनाक्रम चल रहा है उसमें वामपंथी इस्लामिक तत्वों के साथ मिलकर वहां के हिंदू समाज का दमन किया जा रहा हैं। दुर्भाग्य की बात है कि पूरे विश्व समुदाय ने व वैश्विक संगठनों को इस घटनाक्रम पर जितनी चिंता व्यक्त करनी चाहिए थी, जैसी रोक लगनी चाहिए थी ऐसी रोक नहीं लगी।
डा राजकमल गुप्ता ने आगे कहा कि भारत सरकार का प्रति उत्तर इस विषय में बहुत ही सावधानी पूर्वक और न्यूनतम रहा है। विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि विश्व समुदाय इन सब घटनाओं को संज्ञान में लें और बांग्लादेश के प्रशासन पर दबाव बनाए जिससे हिंदुओं का उत्पीड़न रुके।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।