बांग्लादेश में हिंदू एवं सिख परिवारों की जान की सुरक्षा की जाए : डा. राजकमल गुप्ता
मुरादाबाद, 06 अगस्त (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय प्रबंध समिति सदस्य डॉ राजकमल गुप्ता ने मंगलवार काे भारत सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश में सरकार के तख्ता पलट के बाद उभरी सांप्रदायिक हिंसा में हिंदू एवं सिख परिवारों की जान की सुरक्षा की जाए। उन्होंने आगे कहा कि बंगलादेश में भड़की हिंसा के बाद हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। मैं मांग करता हूं कि तत्काल मंदिर को तोड़ने से रोका जाए एवं इस हिंसा के दौरान तोड़े गए व क्षतिग्रस्त किए गए मंदिरों का जीर्णोधार किया जाए।
डॉ राजकमल गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार, बांग्लादेश की सरकार एवं विश्व के सभी समुदाय आगे आकर हिंदुओं की सहायता करें। भारत के मुस्लिम धर्म गुरु एवं धर्म निरपेक्ष राजनीतिक दलों को भी हिंदुओं के पक्ष में आगे आना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।