हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कैंडल मार्च निकाल बांग्ला देश सरकार का पुतला फूंका
फर्रुखाबाद, 22 दिसम्बर (हि.स.)। बांग्ला देश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सोमवार को हिन्दू संगठनों के सब्र का बांध टूट गया। हिन्दू संगठनों ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया। केंडल मार्च निकाल बांग्ला देश सरकार का पुतला फूंका।
हिंदू महासभा ने राममनोहर लोहिया तिराहे से आवास विकास तिराहे कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा बोले हिंदुओं पर अत्याचार रोका जाए। या फिर हिन्दुओ को बांग्लादेश जाने की अनुमति दी जाए। हमारे साधु संत भी इस अत्याचार के विरोध में खुल कर सामने आ गए हैं। वह बांग्ला देश जाने को तैयार हैं। श्री मिश्र ने कहा कुछ मौलाना भी हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार की खुल कर निंदा कर रहे हैं।
आक्रोशित पदाधिकारियों ने बांग्लादेश सरकार के पुतले को फूंक कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भारी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

