बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के विरोध में प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के विरोध में प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन


बिजनौर, 13 अगस्त (हि.स .)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जानलेवा हमले तथा मंदिरों में जारी तोड़फोड़ के विरोध में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तथा राष्ट्रीय बजरंग दल जनपद बिजनौर ने एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट में पहुंच डीएम कार्यालय में सोंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि जन आंदोलन के नाम पर हिंदुओं को निशाना बनाकर जगह-जगह हिंदुओं पर हमले, घरों को लूटने, हिन्दू समाज काे जलाना, मंदिर तोड़ना, मूर्तियां तोड़ना और हिंदूओं की हत्या का तांडव खुलेआम चल रहा है। जिसमें भारत विरोधी, हिंदू विरोधी समुदाय मौजूद हैं, इसमें जमाते इस्लाम की भूमिका प्रमुख रूप से मानी जा रही है।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के पदाधिकारियाें ने मांग करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। आवश्यकता पड़े तो बांग्लादेश को कड़ी चेतावनी भारत सरकार की ओर से दी जानी चाहिए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अनिल कुमार कमल, जिला मंत्री बरम सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, जिला महामंत्री विशाल तोमर, तहसील अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, हिमांशु त्यागी, सुशील कुमार ,राजनीश कुमार शर्मा सुशील कुमार, विकास तोमर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story