इंजन फेल होने से दो घंटे स्टेशन पर खड़ी रही अवध एक्सप्रेस
बहराइच, 02 सितम्बर (हि.स.)। लखनऊ से गोंडा जाने वाली अवध एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन सोमवार सुबह जरवल रोड रेलवे स्टेशन पर फेल हो गया। इसकी वजह से दो घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर एक खड़ी रही। गर्मी में यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। बाराबंकी से दूसरा इंजन आने के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई।
लखनऊ गोंडा रेल प्रखंड पर मुंबई बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से चलकर बरौनी जंक्शन तक जाने वाली अवध एक्सप्रेस ट्रेन जरवल रोड रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर सोमवार सुबह 5.53 पर पहुंची। स्टेशन पर ट्रेन का दो मिनट का ठहराव है। ट्रेन रुकने के बाद रवानगी के लिए सिग्नल मिला लेकिन ट्रेन आगे नहीं बढ़ी। चालक ने इंजन ठीक करने का प्रयास किया, जब नहीं चली तो स्टेशन अधीक्षक शिवपाल सिंह को सूचना दी गयी। स्टेशन अधीक्षक की ओर से विभागीय कार्यवाही के बाद बाराबंकी से दूसरा इंजन लाया गया। ट्रेन को 7.46 बजे अपने गंतव्य को बरौनी के लिए रवाना किया गया। तकरीबन दो घंटे स्टेशन पर ट्रेन के खड़े होने से यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।