मुरादाबाद : विचाराधीन बन्दी सोमपाल की मौत मामले में 17 जनवरी तक दे सकते हैं साक्ष्य अथवा बयान : सिटी मजिस्ट्रेट
मुरादाबाद, 03 जनवरी (हि.स.)। जनपद मुरादाबाद के जिला कारागार में विचाराधीन बन्दी सोमपाल पुत्र फकीरा निवासी भैसिया थाना कटघर जनपद मुरादाबाद की 8 नवंबर 2025 को मेडिकल कालेज, मेरठ में उपचार के दौरान हुई मृत्यु हो गई थी। इस घटना की मजिस्ट्रीयल जाँच नगर मजिस्ट्रेट विनय पाण्डेय द्वारा की जा रही है।
सिटी मजिस्ट्रेट विनय पाण्डेय ने बताया कि सोमपाल की मृत्यु प्रकरण से सम्बन्धित बयान / साक्ष्य अथवा बयान और साक्ष्य कोई भी व्यक्ति अथवा संबंधित व्यक्ति / व्यक्तियों द्वारा किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट, कलेक्ट्रेट परिसर, जनपद मुरादाबाद में 17 जनवरी तक पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे के मध्य उपस्थित होकर दिये जा सकते है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

