पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप में बनारस जोन की टीम ने नौ मेडल जीते

पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप में बनारस जोन की टीम ने नौ मेडल जीते
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप में बनारस जोन की टीम ने नौ मेडल जीते


वाराणसी,13 दिसम्बर(हि.स.)। 40वीं उत्तर प्रदेश पुलिस की वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता में बनारस जोन की पुलिस टीम ने कुल 09 मेडल जीते। 09 से 12 दिसम्बर के बीच मुरादाबाद के रामगंगा विहार स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों से आए 242 पुलिस विभाग के खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह से भागीदारी की। वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक पीटीएस ए. सतीश गणेश ने किया।

इस प्रतियोगिता में बनारस जोन की टीम ने एक गोल्ड, दो सिल्वर, 6 काँस्य पदक जीता। इसमें एसीपी चेतगंज राजकुमार सिंह ने एक गोल्ड व एक सिल्वर सहित दो मेडल (ओपन सिंगल ओपन डबल्स) जीता। एडीजी जोन बरेली पीसी मीणा ने दोनों मेडल एसीपी चेतगंज को पहनाकर सम्मानित किया। एसीपी चेतगंज की इस उपलब्धि पर बनारस पुलिस कमिश्नर मूथा अशोक जैन ने उन्हें बधाई दी। इससे पूर्व वाराणसी जोन की जोनल अंतर जनपदीय प्रतियोगिता में एसीपी चेतगंज ने 5 गोल्ड मेडल हासिल किए थे। वर्ष 2017 में राजकुमार सिंह ने ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप कोचीन (केरल) में गोल्ड मेडल हासिल किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story