बनारस क्वीयर प्राइड ने फ्लैश मॉब से किया कैंट स्टेशन पर प्रदर्शन

बनारस क्वीयर प्राइड ने फ्लैश मॉब से किया कैंट स्टेशन पर प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
बनारस क्वीयर प्राइड ने फ्लैश मॉब से किया कैंट स्टेशन पर प्रदर्शन


बनारस क्वीयर प्राइड ने फ्लैश मॉब से किया कैंट स्टेशन पर प्रदर्शन


वाराणसी, 28 नवम्बर (हि.स.)। बनारस क्वीयर प्राइड के आयोजन श्रृंखला में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने कैंट स्टेशन पर फ्लैश मॉब कार्यक्रम के जरिए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल शिवांगी ने एलजीबीटी समुदाय के सदस्यों के साथ साथ स्टेशन पर जुटी जनता का स्वागत किया।

टीम ने फ़िल्मी गानों पर अपना प्रस्तुतीकरण किया। इसमें बताया गया कि क्वीयर समुदाय के प्रति समाज मे स्वीकार्यता की मुहिम जारी रहेगी। प्रदर्शन में शामिल वक्ताओं ने कहा कि समाज में व्याप्त रूढ़ियों पर प्रहार किया गया है। लोगों से अनुरोध किया गया कि जिस तरह से हम अपने जीवन में सभी रंगों को, सभी फूलों को और प्रकृति के बनाए हर रचना को स्वीकार करते ही हैं तो बनारस के लोग अलग यौनिकता और लैंगिक पहचान रखने वालों का भी सम्मान दे । और इसकी स्वीकार्यता होनी चाहिए। इसी जागरूकता को लाने के उद्देश्य से ये प्रदर्शन किया गया है।

वक्ताओं के अनुसार फ्लैश मॉब कार्यक्रम का मतलब भीड़ को अचानक एक समूह द्वारा अपनी ओर आकर्षित करना है। जो किसी सार्वजनिक स्थान पर अचानक इकट्ठा होते हैं, थोड़े समय के लिए अपने विषय को लेकर प्रदर्शन करते हैं, फिर जल्दी से मनोरंजन, व्यंग्य और कलात्मक अभिव्यक्ति के उद्देश्यों को लेकर प्रदर्शन करके भीड़ में तितर-बितर हो जाते हैं। प्रदर्शन में नीति, शुभ, मीनाक्षी, अनुष्का, अनन्या, अनामिका, मूसा और रणधीर आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story