श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में फिर स्पर्श दर्शन पर रोक, होगा झांकी दर्शन

WhatsApp Channel Join Now
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में फिर स्पर्श दर्शन पर रोक, होगा झांकी दर्शन


—काशी विश्वनाथ मन्दिर प्रशासन ने लिया निर्णय, गर्भगृह में भीड़ अधिक होने पर दो श्रद्धालु के असंतुलित होकर अरघे में गिरने के बाद लिया गया फैसला

वाराणसी, 08 अक्टूबर (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में फिर स्पर्श दर्शन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है। अब बाबा का दर्शन अरघा लगा कर अथवा झांकी दर्शन ही होगा। गौरतलब हो कि बीते सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सायंकालीन सप्तऋषि व श्रृंगार आरती के मध्य गर्भगृह के सफाई के दौरान जब गर्भगृह का कपाट खोला गया तो श्रद्धालुओं के एक साथ अधिक संख्या में प्रवेश करने से गर्भगृह में भीड़ हो गई। दर्शन के लिए धक्कामुक्की के बीच दो श्रद्धालु असंतुलित होकर अरघे में गिर गए। इस घटना का पूरा दृश्य श्री काशी विश्वनाथ धाम के लाइव प्रसारण में भी कैद हुआ है। घटना को संज्ञान लेकर मंदिर प्रशासन ने खेद जताया और इस प्रकरण में संबंधित दोषी कर्मचारियों, अधिकारियों को चिन्हित कर उन के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया अमल में लाने की बात कही। मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से अग्रिम आदेश तक बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी है। अब अरघा लगा कर अथवा झांकी दर्शन ही श्रद्धालु कर पाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story