ताजियादारों के अखाड़ों में प्रतिबंधित हथियारों के प्रदर्शन पर रहेगी रोक
डीजे, लाऊडस्पीकर,माइक का प्रयोग निश्चित डेसीबल पर किया जाए
झांसी, 06 जुलाई(हि. स.)। आगामी मोहर्रम त्यौहार को संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद के विभिन्न विभागीय एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ताजियादारों के अखाड़ों में प्रतिबंधित हथियारों के प्रदर्शन पर रोक रहेगी। साथ ही डीजे, लाऊडस्पीकर, माइक का प्रयोग निश्चित डेसीबल पर किये जाने को कहा।
जिलाधिकारी ने विभिन्न धर्म समुदाय के लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण, आपसी सौहार्दपूर्ण के साथ मनाए जाने की अपील की, साथ ही सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी, यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है, तो तुरंत सम्बंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं, जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा, उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ताजियादारों के अखाड़ों में प्रतिबंधित हथियारों के प्रदर्शन पर सख्ती से रोक रहेगी। डीजे, लाऊडस्पीकर, माइक का प्रयोग निश्चित डेसीबल पर करें, ताकि किसी को कोई समस्या न हो। जुलूस रूट का निरीक्षण करके पूरी जानकारी जुटाएं। लोहे की राड का झंडा बनाकर न निकलें। परंपरागत रूट से जुलूस निकालने की अनुमति होगी, किसी भी अवांछनीय तत्व को जुलूस में आने से रोका जाए। बिजली के लटक रहे तारों को समय रहते ठीक करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू है। मिश्रित आबादी में भीड़ इकट्ठा न होने दिया जाए, किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन का आयोजन नहीं होगा। उन्होंने डीजे संचालकों से संपर्क कर आवश्यक हिदायत देने संबंधी कार्य पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निष्पक्ष एव विनम्र रहकर जनता से संवाद स्थापित करते हुए त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने पर जोर दिया। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने उपस्थित समस्त धर्मगुरुओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि मोहर्रम त्यौहार को पूर्ण शान्ति और आपसी भाईचारे से मनाए जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार भ्रमणशील रहेगी है, किसी को भी कहीं कोई अवांछनीय तत्व दिखाई देते हैं तो तत्काल पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराएं ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।