शक्तिपीठ देवीपाटन में पारंपरिक ढंग से मनाया गया विजयादशमी, उमड़े श्रद्धालु
बलरामपुर,24अक्टूबर(हि.स.)। शक्तिपीठ मंदिर देवी पाटन में पारंपरिक ढंग से विजयदशमी का पर्व मनाया गया। पीठाधीश्वर ने गुरुपीठ वा शस्त्र पूजन कर देश एवं प्रदेश के कल्याण की कामना की। पूजन में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालु के भीड़ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए।
देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी ने मंगलवार को पारंपरिक ढंग से वैदिक मंत्रोच्चार एवं शंखनाद के बीच शक्तिपीठ परिसर में स्थापित गोरक्ष गद्दी (गुरुपीठ)का संतों के साथ पूजन किया। गद्दी पर ही विधि विधान से शस्त्र पूजन भी किया गया। इसके उपरांत मां पाटेश्वरी जी के पूजन उपरांत सुख-समृद्धि के प्रतीक एक जोड़ी बैलों का पूजन कर देश में सुख-समृद्धि की कामना की गई। पूजन में शामिल होने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु देवीपाटन पहुचें थे। शस्त्र पूजन के बाद मंदिर पहुचें श्रद्धालुओं वा संतों ने पीठाधीश्वर का पूजन कर उनसे आशीर्वाद लिया।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की, सीमा जागरण मंच के प्रांत अधिकारी अमरनाथ, पालक अधिकारी श्यामसुंदर सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि देवीपाटन शक्तिपीठ पर विजयदशमी के दिन गोरक्षगद्दी पूजन का ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व है। इस पूजा में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।