बलरामपुर में पिकअप के चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
बलरामपुर,19 फरवरी(हि.स.)। जनपद में तुलसीपुर थाना क्षेत्र के तुलसीपुर-गौरा सड़क मार्ग पर सोमवार की सुबह गैड़हवा गांव के निकट सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग की पिकअप के चपेट में आने से मौत हो गई।
तुलसीपुर थाना प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह गैड़हवा निवासी राजकुमार गुप्ता (आयु 55) जो सड़क पार करते समय पिकअप वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई है। जिसे पीएम के लिए भेजा गया है। भाग रही पिकअप वाहन को पुलिस टीम ने पकड़ लिया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।