बलरामपुर : घने कोहरे के चलते सड़क दुर्घटना में एक की मौत, छह घायल
बलरामपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। पचपेड़वा थाना क्षेत्र में घने कोहरे के चलते एनएच-730 पर रविवार भोर सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजते हुए शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा।
प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि गोरखपुर की तरफ से आ रही बोलेरो वाहन थाना क्षेत्र के जुड़ीकुईया चौराहे के पास घने कोहरे के चलते खड़े ट्रक में बोलेरो घुस गई। घटना में हरैया थाना क्षेत्र के चौधरीडीह के मजरेपुरवा झरहाडीह निवासी धर्मवीर(60) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुनील पुत्र संदीप, पवन पुत्र शिवनरायन, दुखहरन पुत्र धर्मवीर, दयाराम पुत्र रामदीन, अजय पुत्र मथुरा प्रसाद व मीना निवासीगण झरहा डीह चौधरी डीह घायल हो गए।
घायलों का प्राथमिक उपचार के लिए पचपेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां गंभीर स्थिति देखते हुए जिलास्पताल रेफर कर दिया गया है। बोलेरो सवार सभी एक ही गांव झरहाडीह के थे, जो बिहार गए थे। वापस गांव लौटते समय दुर्घटना के शिकार हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।