बलरामपुर : राप्ती सहित सभी पहाड़ी नदियों में उफान,सैकड़ों गांव में पानी से घिरे
बलरामपुर, 06 जुलाई (हि.स.)। जनपद में बीतें एक सप्ताह से हो रही मूसलाधार बरसात के चलते जिलें में बह रही राप्ती सहित सभी पहाड़ी नदियां उफान पर है। नदियों के किनारे बसे सैकड़ों गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहे हैं। दर्जनों गांवों में पानी भर गया। कई जगहों सम्पर्क सड़क मार्गों पर बाढ़ का पानी चल रहा है। राप्ती नदी में हो रहे कटान के चलते कई गांव का अस्तित्व खतरें में है।
बीती शनिवार से शुरू हुई बारिश के चलते जनपद में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। पहाड़ों पर बारिश के कारण जनपद के सैकड़ों गांव प्रभावित है। शनिवार को खरझार पहाड़ी नदी में उफान के चलते महराजगंज तराई- लालिया सड़क मार्ग पर तकरीबन डेढ़ फीट पानी चल रहा है। बह रहे बाढ़ के पानी में साहेब नगर के पास ट्रक पलट गया। वही आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाला है। सेमरी खैरहनिया मार्ग,हरिहर मार्ग बंद हो गया है, यहां लौकहवा डीप पर तकरीबन दो फीट पानी चल रहा है।
थाना क्षेत्र लालिया में हेंग्हा पहाड़ी नदी, महराजगंज तराई में खरझार नाला, तुलसीपुर में सिरिया,गैसड़ी में भाभर, पचपेड़वा में बूढ़ी राप्ती,हरैया में धोबिया, बलरामपुर, उतरौला में राप्ती नदी में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। राप्ती में हो रहे कटान से उतरौला के लाल नगर बिरदाबनिया में दो घर मोहम्मद अरशद व मोहम्मद असजद का कटान में समाहित हो चुका है। यहां राप्ती गांव के पास पहुंच गई है, बलरामपुर के बेला गांव में राप्ती कटान करते हुए महज 100 मीटर की दूरी पर पहुंच गई है।
हरैया में पहाड़ी नदी हैंग्हा के कटान के चलते सिकंदरबोझी गांव का अस्तित्व खतरे में है। यहां नदी 200 मीटर कटान गांव में कर चुकी है। ग्रामीणों में हड़कंप मचा है। ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं। पहाड़ी नदियों (नाला) किनारे बसे तकरीबन दो दर्जन से अधिक गांवों में पानी भरा हुआ है। लगातार हो रही बरसात ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को लिए परेशानी का सबब बन गया है। एक दर्जन से अधिक ग्रामीण संपर्क सड़क मार्गों पर पानी चल रहा है, जिसके चलते आवागमन भी प्रभावित हैं।
जिला प्रशासन के द्वारा बाढ़ से बचाव को लेकर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को पूर्व में ही दिया गया है, बाढ़ चौकियों को अलर्ट करते सभी तहसीलों पर कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए टोलफ्री नंबर जारी किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बलराम/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।