बलिया : जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता एलईडी वैन को दिखाई हरी झंडी

बलिया : जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता एलईडी वैन को दिखाई हरी झंडी
WhatsApp Channel Join Now
बलिया : जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता एलईडी वैन को दिखाई हरी झंडी


बलिया, 04 मार्च (हि. स.)। आगामी लोकसभा चुनाव में जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप योजना के तहत जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने सोमवार को अपने आवास पर मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के लो टर्न आउट वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक करने का कार्य इस वैन के माध्यम से किया जाएगा। यह वैन जनपद के विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करते हुए देवरिया निकल जाएगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी निर्वाचन अधिकारी अखिलेश यादव, एसडीएम सदर आत्रेय मिश्रा सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story