उप्र बजट : आर्थिक विशेषज्ञों ने बेरोजगारी दूर करने वाला तो विपक्ष ने बताया आंकड़ों का मकड़जाल
बलिया, 06 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को विधानसभा में बजट प्रस्तुत किया। बजट को लेकर लोगों की काफी उम्मीदें थीं। बजट की महत्वपूर्ण बातें सामने आते ही लोगों की प्रतिक्रिया सकारात्मक दिखी।
शहर के मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट सरदार बलजीत सिंह ने उत्तर प्रदेश के बजट-2024 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह आम जनमानस की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट से उत्तर प्रदेश को पांच ट्रिलियन इकोनॉमी में शामिल होने में मदद मिलेगी। यह बजट बेरोजगारी दूर करने वाला साबित होगा।
वहीं, सपा के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने कहा कि सोमवार को प्रस्तुत प्रदेश का बजट निराशाजनक है। युवा, गरीब, किसान, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और बेरोजगार किसी भी वर्ग के लिए बजट में कुछ नहीं है। ये बजट सिर्फ सराकारी आंकड़ों का मकड़जाल है। इससे प्रदेश के आम लोगों को कोई राहत मिलने वाला नहीं है।
सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट निराशा जनक है। इस बजट में गरीब, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा और बेरोजगारों के बेहतरी के लिए कुछ नहीं है। बजट से स्पष्ट हो रहा है कि सरकार का विकास से दूर-दूर तक कोई मतलब नहीं है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सिर्फ धार्मिक भावनाओं के आधार पर वोट का खेल खेल रही है। जनता के बेहतरी से इस सरकार का कोई वास्ता नहीं है। उन्हाेंने कहा कि 2023 की मुद्रास्फीति दर 5.69 से देखें तो यह बजट काफी कम है।
हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।