बलिया : उजियार घाट बस स्टेशन का पांच करोड़ 29 लाख से होगा पुर्नर्निर्माण

WhatsApp Channel Join Now
बलिया : उजियार घाट बस स्टेशन का पांच करोड़ 29 लाख से होगा पुर्नर्निर्माण


बलिया, 15 फरवरी (हि.स.)। जिले के अंतिम छोर पर स्थित और गंगा किनारे उजियार घाट बस स्टेशन का पुर्नर्निर्माण कराया जायेगा। वर्षों से खंडहर में तब्दील इस बस स्टेशन के पुर्नर्निर्माण के लिए 529.82 लाख रूपये निर्गत किये गए हैं।

उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट काॅरपोरेशन लिमिटेड उजियार घाट बस स्टेशन का पुर्नर्निर्माण कराएगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि जनपद से लखनऊ व दिल्ली के लिए बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। इस बस स्टेशन के बन जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थित सभी बस स्टेशनों का सौन्दर्यीकरण एवं पुर्नर्निर्माणीकरण कराया जा रहा है। जिससे कि लोगों को साफ-सुथरा एवं आकर्षक बस अड्डे मुहैया हों।

परिवहन मंत्री ने कहा कि उजियार घाट बस स्टेशन देखरेख के अभाव में काफी समय से जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ था। क्षेत्र के लोगों ने इस बस स्टेशन के सौन्दर्यीकरण के लिए आग्रह किया। विचारोपरान्त इसके सौन्दर्यीकरण का निर्देश परिवहन निगम को दिया गया था। जिसके सम्बंध में यह बजट जारी किया गया है। अब बलिया के लोगों को बेहतर बस अड्डे के साथ सुविधाजनक व आरामदायक बसें मुहैया होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज/राजेश

Share this story