बलिया शहर की लाइफ लाइन का दूसरा लेन जल्द होगा शुरू

WhatsApp Channel Join Now
बलिया शहर की लाइफ लाइन का दूसरा लेन जल्द होगा शुरू


बलिया, 5 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय पर शहर के लगभग बीच से गुजर रही रेलवे लाइन के कारण दोनों तरफ आवागमन में रोजाना होने वाले जाम के झाम से मुक्ति मिलने वाली है। इसके लिए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा की गई पहल अपने अंजाम तक पहुंचने वाली है। इसके बाद शहर के दोनों भागों में आवागमन काफी सुगम हो जाएगा।

जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम त्रिभुवन की मौजूदगी में रेलवे ओवरब्रिज के बायीं तरफ़ मार्ग को तैयार करने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।

रविवार को पेंटिंग का कार्य किया गया। सोमवार से बायीं तरफ का भी लेन प्रारंभ होगा। अभी तक सिर्फ एक ही लेन चलने लायक था। जिससे आवाजाही में भारी परेशानी होती थी। एडीएम त्रिभुवन ने बताया कि इस मार्ग को प्रारंभ करने के लिए पूर्व में अवैध अतिक्रमण हटाया गया था। इस मार्ग में आगे रेलवे विभाग से भी कार्रवाई के लिए प्रक्रिया जारी है। इसके पश्चात चित्तू पांडे चौराहे पर भी चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ होगा। इस प्रकार यह रास्ता पूर्ण रूप से चलने पर जाम की समस्या का एक वैकल्पिक उपाय होगा। उल्लेखनीय है कि शहर में दोनों सिरों को जोड़ने के लिए अभी एक ओवरब्रिज ही सहारा है। ओवरब्रिज के नीचे वाली इस सड़क के दोनों लेन चालू हो जाने से लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story