वर्ष 2023 में पुलिस का खूब चला हंटर, संगीन अपराधों में आई कमी

वर्ष 2023 में पुलिस का खूब चला हंटर, संगीन अपराधों में आई कमी
WhatsApp Channel Join Now
वर्ष 2023 में पुलिस का खूब चला हंटर, संगीन अपराधों में आई कमी


बलिया, 04 जनवरी (हि. स.)। कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख का असर जिले में साफ दिख रहा है। वर्ष 2023 में लूट व हत्या जैसे संगीन अपराधों में भारी कमी इसकी तस्दीक करती है।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद के आने के बाद अपराध को लेकर जिले की और भी अधिक सक्रिय हुई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2023 में जिले में लूट के मामलों में लगभग 75 फीसदी की कमी आयी है। जबकि हत्या के मामलों में 33 प्रतिशत की कमी आयी है। इस दौरान फिरौती और डकैती जैसे अपराध पर पूरी तरह से ब्रेक लगा है।

मुख्यमंत्री के कड़े तेवरों का नतीजा है कि महिला संबंधी एवं जघन्य अपराधों से संबंधित मुकदमों में आपरेशन कन्विक्शन के तहत जिले की पुलिस द्वारा कुल 195 को सजा दिलायी गयी है। जिसमें 21 अभियुक्तों को आजीवन कारावास,32 अभियुक्तों को 10 वर्ष से अधिक के कारावास की सजा व 142 अभियुक्तों को 10 वर्ष से कम की सजा न्यायालय द्वारा सुनायी गयी है।

इस वर्ष पुलिस की सर्विलांस सेल टीम ने लगभग 38 लाख रूपये के 233 मोबाइल फोन रिकवर कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया है। इस दौरान पुलिस की साइबर सेल टीम द्वारा धोखाधड़ी कर निकाले गए 30 लाख 69 हजार तीन सौ 72 रूपये खाताधारकों के खाते मे वापस कराया गया है। इसके साथ ही साथ साइबर सेल की टीम के द्वारा 28 लाख 58 हजार पांच सौ 51 रूपये खातों में होल्ड करवाया गया।

इसी दौरान 28 हजार 538 लीटर देसी शराब एवं 20 हजार 781 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गयी है। 552 अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की गयी है। जिसमें 97 के विरुद्ध जिला बदर की भी कार्रवाई हुई है। 111 अभियुक्तों के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्रवाई कर 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 93 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल कर निगरानी की जा रही है। गोवंश को लेकर भी पुलिस खासी सतर्क रही। बीते साल गोवध अधिनियम के तहत कुल दो सौ पशु बरामद कर 89 अभियुक्तों के विरुद्ध कुल 37 मुकदमे पंजीकृत किए गए। पुलिस को अपराध पर अंकुश लगाने में सीसीटीवी कैमरों से खासी मदद मिली है। इसलिए ऑपरेशन दृष्टि के अन्तर्गत जनपद में कुल 1952 स्थानों पर 5484 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। जिसके माध्यम से कुल 32 मुकदमों को अनावरित करने में सफलता प्राप्त हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story