बीएसए ने प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने को चलाया अभियान

बीएसए ने प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने को चलाया अभियान
WhatsApp Channel Join Now
बीएसए ने प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने को चलाया अभियान


बीएसए ने प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने को चलाया अभियान


बलिया, 03 अप्रैल (हि.स.)। जिले के परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए बीएसए मनीष सिंह ने सत्र की शुरुआत में ही अभियान छेड़ दिया है। बुधवार को उन्होंने ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान और मतदाता जागरूकता की विशाल रैली का शुभारम्भ किया।

बीएसए मनीष कुमार सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसमें प्राथमिक विद्यालय चिलकहर, कन्या प्राथमिक विद्यालय चिलकहर, माध्यमिक विद्यालय चिलकहर व प्रावि हरिहरपुर के बच्चे सब पढ़ें-सब बढ़े, सबको शिक्षा सबको ज्ञान-मांग रहा है हिन्दुस्थान। आधी रोटी खायेंगे-स्कूल पढ़ने जाएंगे आदि नारे लगाते हुए चिलकहर की गली-गली भ्रमण किये। अन्त में एक गोष्ठी का आयोजन कर स्कूल चलो अभियान की सफलता हेतु संकल्प लिया गया। बच्चों को मिष्ठान वितरण के पश्चात् कार्यक्रम का समापन किया गया। इसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ग्राम सभा के घर-घर जाकर अभिभावकों को नामांकन के लिए और मतदान देने के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर बलवन्त सिंह, पवन कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह अरुण का दीन बन्धु सिंह शिवजन्म यादव, धनजय सिंह, रामप्रकाश तिवारी, जमंगल यादव, संजय कुमार वर्मा, विनोद कुमार गुप्ता, सुरेश आजाद, अनिल सिंह सेंगर, आशुतोष सिंह, रविकांत सिंह, सत्यजीत सिंह आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story