बलिया : सरयू में स्नान करने गईं दो सगी बहनों समेत तीन बच्चियां डूबीं, दो को बचाया गया

WhatsApp Channel Join Now

बलिया, 10 जून (हि.स.)। मनियर थाना क्षेत्र के सरयू नदी में स्नान करने गई दो सगी बहनों समेत तीन बच्चियां डूब गईं। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दो बच्चियों को बचा लिया। जबकि एक बच्ची की तलाश अभी भी जारी है।

मनियर कस्बे के पुरुषोत्तम पट्टी के शैलेन्द्र यादव की बेटियां निक्की व प्रीती उर्फ़ हिमांशु के साथ सुखपुरा थाना के चनुकी निवासी सरल यादव की पुत्री मनीषा मंगलवार को सरयू में स्नान करने गई थीं। स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण तीनों बच्चियां डूबने लगीं। तीनों द्वारा डूबते समय शोर मचाने पर घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा निक्की व मनीषा को बचा लिया गया। जबकि प्रीती गहरे पानी में चली गई और उसका पता नहीं चला। क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार ने बताया कि सरयू में डूबी प्रीति उर्फ़ हिमांशु का पता नहीं चल पाया है। मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस मौजूद है। स्थानीय लोगों, गोताखोरों तथा एसडीआरएफ के सहयोग से तीसरी बच्ची को ढ़ूढ़ने का प्रयास किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

Share this story