दिवंगत जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के घर छह जनवरी को आएंगे अखिलेश यादव
राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने से पहले पांच जनवरी को होगी सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा
बलिया, 30 दिसम्बर (हि. स.)। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष स्व. राजमंगल यादव के निधन के बाद पार्टी कार्यालय पर उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें स्व राजमंगल यादव व सचिव स्व राजेंद्र पाण्डेय की स्मृतियों को संजोने एवं यादगार बनाने पर विचार हुआ। बैठक में निर्णय लिया गया कि पांच जनवरी को जिला पंचायत कार्यालय परिसर में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा होगी।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि हमने अपने लोकप्रिय जिलाध्यक्ष और सचिव को खो दिया है। दुःख की इस घड़ी में हमें सांत्वना देने तथा दिवंगत नेता राजमंगल यादव एवं राजेन्द्र पाण्डेय के परिवार को सम्बल प्रदान करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव छह जनवरी को जनपद में आ रहे हैं।
वहीं, विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि राजमंगल यादव हमारी पार्टी के अध्यक्ष थे और इस पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी की जनपदीय इकाई को उठाना चाहिए। सनातन पांडे ने अपील किया कि श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में आएं। अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज भी हमारे जिलाध्यक्ष के रूप में राजमंगल यादव की स्मृतियां ही कार्य कर रही हैं। पूरे जनपद के कार्यकर्ता सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर अपने प्रिय नेता को नमन करेंगे।
बैठक में डा. विश्राम यादव, यशपाल सिंह, लक्ष्मण गुप्ता, राजन कनौजिया, शशिकांत चतुर्वेदी, राजेश गोड, साथी रामजी गुप्ता, रमेश साहनी, अनिल राय, श्रीभगवान वर्मा, राजेंद्र यादव, डा. मदन राय, डा. सोएबुल इस्लाम आदि उपस्थित रहे। संचालन महासचिव बीरबल राम ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।