बलिया : सड़क पर घायल पड़े बुजुर्ग को डीएम-एसपी ने सरकारी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया

WhatsApp Channel Join Now
बलिया : सड़क पर घायल पड़े बुजुर्ग को डीएम-एसपी ने सरकारी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया


बलिया, 1 मार्च (हि.स.)। आमतौर पर आला हाकिम सड़कों पर बड़ी-बड़ी गाड़ियों से सरपट निकल जाते हैं। भले ही कोई मदद ही क्यों न मांग रहा हो लेकिन बलिया के दोनों शीर्ष अधिकारी यानी डीएम और एसपी की दरियादिली देखने को मिली है। रसड़ा में तहसील दिवस में लोगों की फरियाद सुनकर वापस आते समय सड़क पर घायल पड़े बुजुर्ग को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सरकारी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह शनिवार को तहसील दिवस रसड़ा से वापस आ रहे थे। तभी संवरा पुलिस चौकी के करीब एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल होकर जमीन पर गिरा हुआ था। किसी वाहन से टक्कर के कारण उसके शरीर से खून बह रहा था। यह देखते ही तत्काल मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान द्वारा गाड़ी रोक कर घायल व्यक्ति को सूचना विभाग की सरकारी गाड़ी में बैठाकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। डीएम और एसपी की इस पहल की सभी सराहना करते दिखे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

Share this story