कानूनगो शिव प्रसाद पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
कानूनगो शिव प्रसाद पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश


बलिया, 17 अगस्त (हि.स.)।

लोगों की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही सामने आने पर कानूनगो शिव प्रसाद के विरुद्ध जिलाधिकारी ने विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं एसडीएम-तहसीलदार कोर्ट से आदेश के बाद भी खतौनी पर नहीं चढ़ने के कई मामले आने पर नाराजगी जताई।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बैरिया तहसील में जन सुनवाई के दौरान कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण हम सबकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक होनी चाहिए। इसमें अगर किसी की लापरवाही सामने आए तो उस पर विभागीय कार्रवाई तय है। किसी भी प्रकरण में अगर कोई आदेश हो तो उसका अनुपालन भी निश्चित कराया जाए। हर हाल में हर सही व्यक्ति को न्याय मिलना चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी आदेश हो, वह खतौनी पर अधिकतम एक हफ्ते के अंदर चढ़ जाना चाहिए। लेखपाल-कानूनगो को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विभाग से संबंधित प्रकरण में मौके पर जरूर जाएं। वहां शिकायतकर्ता को भी बुला लें और मौके की फोटो जरूर लें। पत्थरनसब से संबंधित प्रकरण तथा बेदखली के आदेश के बाद भी तीन वर्ष से अधिक समय तक अनुपालन लंबित होने पर नाराजगी जताई। उन्हाेंने कहा कि अभियान चलाकर ऐसे मामलों को निस्तारित कराकर अवगत कराया जाए। पैमाइश के बाद पत्थर उखाड़ने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story