मार्ग दुर्घटना में सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की मौत, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

WhatsApp Channel Join Now
मार्ग दुर्घटना में सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की मौत, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब


बलिया, 25 दिसम्बर (हि. स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की लखनऊ में सड़क दुर्घटना के कारण मौत के बाद जिले में शोक की लहर है। सोमवार को उनकी शवयात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। उनके अंतिम दर्शन के लिए दलीय दीवारें टूट गईं।

सपा के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की लखनऊ में रविवार को सुबह वाहन के टक्कर से मौत हो गई थी। उन्हें श्रद्धांजलि देने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे थे। वहीं, भाजपा, कांग्रेस और बसपा समेत सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

सोमवार को राजमंगल यादव का शव सबसे पहले सपा के जिला कार्यालय पर रखा गया। जहां पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी, विधायक मो0 रिजवी, विधायक संग्राम यादव, जयप्रकाश अंचल, पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, पूर्व मंत्री नारद राय, जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय कान्हजी समेत पार्टी के बड़े-छोटे नेता मौजूद थे। वहीं, टीडी कालेज में भी छात्रनेताओं ने छात्रसंघ के महामंत्री रहे स्व0 राजमंगल यादव को अश्रुपूरित विदाई दी। इसके बाद शव यात्रा महावीर घाट के लिए रवाना हुई। शव यात्रा में उमड़ी भीड़ के कारण शहर में जाम की स्थिति बनी। सभी राजमंगल यादव को देखना चाहते थे। लखनऊ पुलिस ने हादसे के बाद फरार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/नीतू/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story