बलिया में 403 पुलिसकर्मियों को मिली नवीन तैनाती
बलिया, 20 जुलाई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक ने जिले के थानों पर तीन वर्ष से अधिक समय से जमे 403 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर स्थानांतरित कर दिया है। इसमें वे भी पुलिसकर्मी शामिल हैं, जो दूसरे जिलों से हाल ही में स्थानांतरित होकर आए हैं।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा जिले की पुलिस व्यवस्था की ओवरहालिंग करने में जुटे हैं। उन्होंने जनपद के सभी थानों व अधिकारियों के कार्यालयों में तैनात हेड कांस्टेबल, महिला-पुरुष कांस्टेबल, कम्प्यूटर आपरेटर, उर्दू अनुवादकों को नई तैनाती दी है। ये लोग एक ही थाने में लगातार तीन वर्ष से अधिक का समय पूर्ण कर लिए थे। इनके अलावा गैर जनपदों से भी पुलिस लाइन में आमद कराने वाले पुलिसकर्मियों को तैनाती का इंतजार था। भारी पैमाने पर हुए फेरबदल में सबसे अधिक कोतवाली प्रभावित हुआ है। यहां से 36 पुलिसकर्मियों को हटा कर दूसरे थानों पर भेजा गया है। एसपी ने शुक्रवार देर रात स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को तात्काल प्रभाव से जनहित और प्रशासनिक हित में नवीन स्थलों पर आमद कराने का निर्देश दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी / दीपक वरुण / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।