आरक्षी भर्ती परीक्षा : नकल माफियाओं पर रहेगी पुलिस की नजर

आरक्षी भर्ती परीक्षा : नकल माफियाओं पर रहेगी पुलिस की नजर
WhatsApp Channel Join Now
आरक्षी भर्ती परीक्षा : नकल माफियाओं पर रहेगी पुलिस की नजर


बलिया, 15 फरवरी (हि.स.)। आगामी 17 व 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को लेकर गुरुवार को पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने नकल माफियाओं पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिए।

एसपी ने परीक्षा को निर्विघ्न व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अपने थाना क्षेत्र के ऐसे पूर्व के अभियुक्त जो किसी भी प्रकार की परीक्षा संबंधी आपराधिक गतिविधि में शामिल रहे हों,उन पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। परीक्षा में लगे पुलिस बल को समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करने को कहा।

निर्देश दिया कि सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के समस्त परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर लें। परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित हो। किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। परीक्षा से संबंधित सभी पुलिसकर्मी सतर्क रहें। उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड व उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए परीक्षा संबंधी संपूर्ण निर्देशों से अवगत कराते हुए सभी को जानकारी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story