विधानसभा में गूंजा बलिया पुलिस वसूली कांड, सपा ने कहा-सीमा पर बढ़ती जा रही ह्यूमन ट्रैफिकिंग

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा में गूंजा बलिया पुलिस वसूली कांड, सपा ने कहा-सीमा पर बढ़ती जा रही ह्यूमन ट्रैफिकिंग


लखनऊ, 30 जुलाई (हि.स.)। उप्र के बलिया जनपद में पुलिस के नरही थाना की बिहार सीमा पर वाहनों से वसूली कांड का मामला विधानसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में गूंजा। समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक रागिनी सोनकर ने बलिया पुलिस वसूली कांड का विधानसभा में जिक्र किया और सरकार की कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर घेरा।

उन्हाेंने कहा कि आज बॉर्डर कहीं से भी सुरक्षित नहीं है और साथ ही साथ आपको शायद कहीं न कहीं अपने अधिकारियों पर भी भरोसा नहीं है। एसपी बलिया होने के बावजूद भी बाहर से एक टीम भेजी गई और वहां पर जांच कराई गई। मैं ये पूछना चाहती हूं कि ये अपने आप में दर्शाता है कि प्रदेश की सीमा पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग बढ़ती जा रही है। साल 2017 से लेकर अब तक महिलाओं के खिलाफ और बच्चों के लापता होने के कितने केस दर्ज हुए हैं? उनमें से कितने आज भी लापता हैं, आपकी लगभग आठ साल की सरकार में, जिन्हें आप (भाजपा सरकार) नहीं ढूंढ सकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story