बलिया: डायल यूपी 112 के बेड़े में 13 स्कार्पियो शामिल
बलिया, 14 जून (हि स.)। जिले की पुलिस के बेड़े में शुक्रवार को 13 नई स्कार्पियो और दो बाइकें शामिल हुई। इन्हें पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने हरी झंडी दिखाई। ये सभी वाहन यूपी 112 को सुपुर्द किए गए।
एसपी ने बताया कि यूपी 112 मुख्यालय से अतिरिक्त 13 स्कार्पियों व दो मोटरसाइकिल मिले हैं। पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड से सभी गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर उनके तैनाती थानों पर रवाना किया गया। नई गाड़ियों पर तैनात कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों, गाड़ियों के रख-रखाव व पीआरवी के रिस्पांस टाइम के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। माना जा रहा है कि इन वाहनों के आ जाने से पुलिस की सक्रियता बढ़ेगी। इससे अपराध को काबू करने में मदद मिलेगी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, क्षेत्राधिकारी सदर शुभ सुचित, प्रभारी यूपी 112 सियाराम यादव व प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।