बलिया में आधुनिक बस अड्डे का शिलान्यास, आईएसबीटी भी बनेगा

बलिया में आधुनिक बस अड्डे का शिलान्यास, आईएसबीटी भी बनेगा
WhatsApp Channel Join Now
बलिया में आधुनिक बस अड्डे का शिलान्यास, आईएसबीटी भी बनेगा


- परिवहन मंत्री ने तीन सौ करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण

बलिया, 09 मार्च (हि.स.)। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को रोडवेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग तीन सौ करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके साथ ही घोषणा की कि यहां अंतरराज्यीय बस अड्डा आईएसबीटी का भी निर्माण होगा।

परिवहन मंत्री ने जिला मुख्यालय पर बनने वाले आधुनिक बस अड्डे के साथ उजियार घाट पर बस अड्डा एवं लोक निर्माण विभाग की 72.86 करोड़ की लागत से बनने वाली कुल 80 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें टेकार बन्धे से मुक्तिधाम मार्ग एवं जमुआ रिंग बन्धा से धरीक्षण दास की कुटिया मार्ग पर पुलिया भी शामिल है। नगर विकास विभाग की भी 17.60 करोड़ के 65 कार्यों का शिलान्यास तथा 6.38 करोड की 32 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

परिवहन मंत्री ने कहा कि बलिया नगर की जनता ने मुझे पांच साल दिया है। इन पांच वर्षों में हर वह काम करके दिखाऊंगा, जो चुनाव से पहले वादा किया था। एसटीपी का निर्माण भी रूका था, अब वह भी तेजी से बनेगा। नगर का सीवरेज सिस्टम दुरस्त होगा। हर घर शुद्ध पेयजल की सप्लाई होगी। उन्होंने कहा कि चुनावी वादों के लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं। मेडिकल कॉलेज एवं कटहल नाला के सुन्दीकरण का भी शिलान्यास जल्द ही मुख्यमंत्री से कराऊंगा।

बलिया में बनेगा बाढ़ स्थल : डीएम

डीएम रवींद्र कुमार ने कहा कि यहां बनने वाला मॉडल बस स्टेशन निश्चित रूप से इस जनपद की पहचान बनेगी। हम सबका प्रयास है कि बलिया हर आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण हो जाए। वाहन ट्रेनिंग सेंटर भी बनाने के लिए भी कार्यवाही जारी है। जल्द ही ज़िले में एक बाढ़ स्थल बनेगा, जहां बाढ़ के समय विस्थापित काफ़ी लोग एक साथ रह सकेंगे। इस अवसर पर परिवहन विभाग के एमडी मासूम अली सरवर, परिवहन विभाग के विशेष सचिव केपी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, जयप्रकाश साहू, नपा अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story