बलिया के बनाए मार्ग का देश करता है अनुसरण : योगी

WhatsApp Channel Join Now
बलिया के बनाए मार्ग का देश करता है अनुसरण : योगी


बलिया, 03 नवम्बर (हि.स.)। बांसडीह क्षेत्र के पिंडहरा गांव में नारी शक्ति वंदन महासम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 129 करोड़ की 35 परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी वितरण के साथ आजीविका मिशन, युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नई शक्तिशक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के बाद बलिया के इस महासम्मेलन में आने का सौभाग्य मिला है। बलिया हमेशा चुनौतियों से जूझते हुए अपना अलग मार्ग बनाता है और देश उसका अनुसरण करता है। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में मंगल पांडे की बहादुरी हो, आजादी के बाद लोकतंत्र को बचाने के लिए जयप्रकाश नारायण का आंदोलन हो या पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की कुशल राजनीतिक यात्रा, इन सबकी प्रेरणा बलिया को नई पहचान दिलाती है।

उन्होंने कहा कि परिसीमन के बाद जब एक तिहाई सीटों पर महिला आरक्षण होगा तो बलिया के केतकी सिंह के साथ अन्य महिलाओं को भी उच्च सदन में जाने का सौभाग्य मिलेगा। यह नया भारत है, जहां सुरक्षा, स्वाभिमान, सम्मान और बिना भेदभाव के हर समाज के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दीवाली पर एक सिलेंडर फ्री में देने का निर्णय हमारी सरकार ने किया है। गरीब को आवास मिल रहा है। स्ट्रीट वेंडर को ऋण योजनाओं के जरिए आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है। कन्या सुमंगला योजना में अब 25 हजार रुपए दिया जाएगा। मुख्यमंत्री विवाह योजना के जरिए शादी के समय बेटी को 51 हजार दिया जाएगा।

जल्द आएंगे मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जल्द ही मेडिकल कालेज के शिलान्यास के लिए बलिया आएंगे। विश्वविद्यालय में नए भवन का निर्माण हो रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लिंक रोड से बलिया को जोड़ा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जलमार्ग का गठन होगा। सरयू व गंगा नदी में बड़ी बड़ी स्टीमर चलेगी, जिससे आसानी से यहां के प्रोडक्ट को देश के अन्य हिस्सों में भेजा जा सकेगा। इससे रोजगार के ढेर सारे अवसर यहां के लोगों को मिलेगा। सबसे बड़ी बात कि बलिया ऐसा पहला जनपद होगा, जिसके दोनों तरफ जलमार्ग उपलब्ध होगा। नदी के किनारे आर्गेनिक खेती की अपार संभावनाएं हैं। बलिया को विकास की दौड़ में पिछड़ने नहीं देंगे। दोनों तरफ से नदियों के होने का भी लाभ जनपद को मिलेगा।

हम सबकी पहली गुरु होती हैं मातृशक्ति: दयाशंकर

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि संसद में महिलाओं को भेज उन्हें सशक्त करने की दिशा में मोदी सरकार लगातार काम कर रही है। भारत में हमेशा नारी का सम्मान होता रहा है। मां के रूप के नारीशक्ति ही हम सबकी पहली गुरु होती है। इनका जितना सम्मान हो, कम ही होगा। राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि सरकार का मातृशक्ति को मजबूत बनाने पर विशेष जोर है, और यह उम्मीद भी है कि यह मातृशक्ति राष्ट्र निर्माण के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेगी।

भक्त और भगवान के मिलन जैसी हो रही खुशी

स्वागत भाषण में विधायक केतकी सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है जिसे भक्त और भगवान का मिलन हो गया है। सबरी को कुटिया में जब भगवान श्रीराम पधारे थे और जो खुशी सबरी को हुई थी, उससे भी अधिक खुशी आज मुझे हो रही है। कहा कि आज योगी सरकार की देन है कि बेटी बहन सुरक्षित है। मनचलों की हिम्मत नहीं है कि किसी की ओर बुरी नजर से भी देख सकें। हर एक महिलाओं के घर शौचालय देने का काम किया। महिलाओं के लिए तमाम योजनाएं संचालित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज /दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story