सांसद वीरेन्द्र सिंह के प्रयासों से सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर हरिहरनाथ का ठहराव शुरू
बलिया, 16 नवम्बर (हि. स.)। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के प्रयासों से सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर गुरूवार से बरौनी-अम्बाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है। उनके ही प्रयास से यहां गोंदिया एक्सप्रेस व पूर्वांचल एक्सप्रेस का ठहराव भी निर्धारित हो गया है। इन ट्रेनों के ठहराव से जिले के आखिरी छोर पर बसे गांव देश के अन्य शहरों से सीधे जुड़ जाएंगे।
सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में सांसद वीरेन्द्र सिंह ने बरौनी-अम्बाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ हरि झण्डी दिखाकर किया। उन्होंने अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन पर पुनर्विकास कार्यों का भूमि पूजन व फलक अनावरण कर शिलान्यास भी किया।
इस मौके पर वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के अन्तर्गत 18.41 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक व सुंदर बनाया जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अत्याधुनिक सुख सुविधाओं की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। उन्होंने कहा कि सुरेमनपुर के यात्रियों की मांग व मेरे प्रयासों के परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हरिहरनाथ एक्सप्रेस को दो मिनट का ठहराव प्रदान किया है। सांसद ने लोगों को खुशखबरी दी कि गोंदिया एक्सप्रेस व पूर्वांचल एक्सप्रेस का ठहराव भी सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर निर्धारित हो गया है। यह ट्रेनें भी क्रमश 17 व 20 नवम्बर से सुरेमनपुर स्टेशन पर रूकेंगी। इन गाड़ियों के ठहराव से सुरेमनपुर समेत आस-पास की जनता को बड़े शहरों तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा. अभिषेक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर पंकज केशवानी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह, उप मुख्य इंजीनियर आईसी सुभाष आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।