ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने घोसी लोकसभा के रसड़ा को बताया मां के समान
बलिया, 03 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव सिर पर हैं। ऐसे में नेताओं की हर गतिविधि राजनीतिक चश्में से देखी जा रही है। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा एक दिवसीय दौरे पर बलिया पहुंचे तो वे घोसी लोकसभा क्षेत्र के रसड़ा विधानसभा में केंद्रित रहे। उन्होंने रसड़ा को अपनी मां के समान बताया। ऐसे में उनका रसड़ा दौरा चर्चाओं को जन्म दे गया है।
रविवार को एके शर्मा ने अपने दौरे की शुरुआत इलाके में आस्था के बड़े केन्द्र श्रीनाथ बाबा का दर्शन-पूजन कर की। उसके उन्होंने रसड़ा के अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में पहुंचकर शिक्षकों का सम्मान किया। मंत्री श्री शर्मा ने आदर्श नगर पंचायत रसड़ा और टीका देवरी, नगपुरा, रसड़ा स्थित स्व. शिव प्रसाद गुप्त इंटर कॉलेज में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
उन्होंने अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में गुरुजनों के सम्मान के उपरांत कहा कि रसड़ा आकर बचपन की यादें ताज़ा हो गयीं। बोले, रसड़ा मां के सामान है। जब पिता जी यहां रोडवेज में प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे, तब उन्होंने कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज से की। रसड़ा भगवान भृगु और भगवान नाथ की पुण्य भूमि को प्रणाम करके आज मन प्रफुल्लित हो गया है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के साथ ही रसड़ा जिले के विकास के लिए जो भी सम्भव है वो किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बलिया में लगभग 150 करोड़ रूपये के कार्य नगर विकास विभाग द्वारा पिछले दो वर्षों में किये गए हैं। एके शर्मा के इस तरह अचानक घोसी लोकसभा क्षेत्र के रसड़ा में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। चर्चा होने लगी कि कहीं एके शर्मा घोसी से दावेदारी तो नहीं कर रहे। उल्लेखनीय है कि घोसी लोकसभा क्षेत्र एके शर्मा का गृह क्षेत्र भी है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।