मोदी-योगी प्राचीन सभ्यता को सहेजने वाले दूरदर्शी नेता : दयालु

WhatsApp Channel Join Now
मोदी-योगी प्राचीन सभ्यता को सहेजने वाले दूरदर्शी नेता : दयालु


मोदी-योगी प्राचीन सभ्यता को सहेजने वाले दूरदर्शी नेता : दयालु


बलिया, 26 अक्टूबर (हि. स.)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन के वंदनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन गंगा बहुउद्देशीय सभागार में गुरूवार को किया गया। कार्यक्रम में जनपद के सत्रह विकासखंडों और बारह नगरीय क्षेत्रों से देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों की याद में अमृत कलश में मिट्टी व चावल के अक्षत को भरकर जिला मुख्यालय पहुंचाया गया था।

आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ''दयालु'' इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। प्रभारी मंत्री श्री दयालु ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह कार्यक्रम 12 मार्च 2021 साबरमती आश्रम से वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी द्वारा शुरू किया गया था। यह कार्यक्रम अपने आखिरी पड़ाव पर है। उन्होंने बलिया की मिट्टी को धन्यवाद देते हुए मंगल पांडे और चिंत्तू पांडे को स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में उनके संघर्षों के लिए याद किया। उन्होंने कहा कि दुनिया का कोई ऐसा देश नहीं है जो अपने देश को मां के नाम से संबोधित करता हो। हमारे यहां गाय, नदियां और वृक्षों की पूजा होती है। मैं ऐसे देश की मिट्टी को शत-शत नमन करता हूं। हमारे देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी प्राचीन सभ्यता को सहेजने वाले दूरदर्शी नेता हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश के लिए शहीद हुए बलिदानियों की याद में आयोजित किया गया है।

सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि जो देश अपने बलिदानियों का सम्मान नहीं करते हैं, वह अपने देश को ही नुकसान पहुंचाते हैं। भारत ही एकमात्र देश है जहां ऐसे लोगों को सम्मानजनक दृष्टि से देखा जाता है और उनके कर्तव्यों को आत्मसात किया जाता है। उसी का परिणाम है कि हमारा देश भारत लगातार उन्नति के पथ पर अग्रसर है। कहा कि मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा भारत की आधारशिला है। इसके माध्यम से हमारा देश स्वदेशी, स्वावलंबन और आत्मनिर्भर भारत का मुकाम हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि इस अमृत कलश के माध्यम से दिल्ली के इंडिया गेट पर अमृत वाटिका का निर्माण होगा, जिसमें जनपद के शहीदों के जन्मस्थलों से मिट्टी संग्रहित की गई है।

सांसद रवींद्र कुशवाहा ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों का भारत देश हमेशा ऋणी रहेगा, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपना प्राण न्योछावर कर दिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि जिन वीर सपूतों की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

पंच प्रण की दिलाई शपथ

प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और गुलामी की दास्तां से मुक्त कराने के लिए पंच प्रण की शपथ दिलाई। अंत में प्रभारी मंत्री ने अमृत कलश वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,जो दो ग्रुपों में लखनऊ और दिल्ली जाएंगे। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, पुलिस अधीक्षक एस आनंद, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज राय/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story