बलिया में वोट देने के लिए कतार में खड़े वृद्ध की मौत
बलिया, 01 जून (हि. स.)। भीषण गर्मी में जारी मतदान के बीच शनिवार को सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के पकड़ी थाना क्षेत्र के चक बहाउद्दीन में कतार में खड़े वृद्ध की मौत हो गई। निर्वाचन अधिकारी ओजस्वी राज ने इस घटना की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि 65 वर्षीय बुजुर्ग रामबचन चौहान अपने गांव के बूथ संख्या 257 पर मत डालने के लिए लाइन में लगे थे। तभी अचानक चक्कर खाकर नीचे गिर गए। उन्हें एजेंट, पुलिस कर्मियों और ग्राम प्रधान अरुनंजय चौहान की सहायता से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया। चिकित्सक ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
निर्वाचन अधिकारी ने इन संबंध में बताया कि एसडीएम से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। संबंधित बूथ पर टीन शेड और अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध थीं। मृतक की तबियत पूर्व से ही खराब बताई जा रही है, वैसे जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।