बलिया लोकसभा में धूप ले रहा वोटरों की कड़ी परीक्षा, दोपहर में धीमा हुआ मतदान

WhatsApp Channel Join Now
बलिया लोकसभा में धूप ले रहा वोटरों की कड़ी परीक्षा, दोपहर में धीमा हुआ मतदान


बलिया, 01 जून (हि. स.)। जिले में सभी 2606 बूथों पर शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। अभी तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। अलबत्ता दिन चढ़ने के साथ सूरज की तपिश ने मतदान प्रतिशत पर ब्रेक जरूर लगा दिया।

बलिया लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से नौ बजे तक 13.42 फीसदी मतदान हुआ था। पूर्वान्ह 11 बजे तक भी मतदान प्रक्रिया यथावत जारी रही। कतारों के महिला और युवा सबसे अधिक दिख रहे थे। हालांकि, धूप कड़ी हुई तो मतदाताओं के हौंसले पस्त होने लगे। बलिया नगर विधानसभा के टाउन इंटर कॉलेज पर बने बूथ खाली नजर आए। जिसका नतीजा हुआ कि दोपहर एक बजे तक बलिया लोकसभा में 37.9 प्रतिशत मत ही पड़े। इस लोकसभा के फेफना में 38.15, बलिया नगर में 37.11, बैरिया में 34.33, जहूराबाद में 40.24 व मोहम्मदाबाद में 39.39 प्रतिशत ही मतदान हुआ। अधिकांश बूथों पर सुबह से दिख रहीं कतारें गायब हो गईं। इक्का-दुक्का ही लोग भीषण गर्मी में बूथों तक पहुंच रहे थे। यही हाल सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र का भी है। यहां एक बजे तक 37.5 प्रतिशत वोट पड़े। दोपहर एक बजे तक इस लोकसभा के भाटपाररानी में 39, सलेमपुर में 36.16, बेल्थरारोड में 38.68, सिकन्दरपुर में 39.19 व बांसडीह में 35.02 प्रतिशत मतदान हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story