बलिया में सनबीम स्कूल के एनसीसी कैडेटों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
बलिया, 25 मई (हि.स.)। जिले में एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक मतदान के लिए जिला प्रशासन के साथ ही साथ विद्यालयों द्वारा भी प्रयास किए जा रहे हैं। शनिवार को सनबीम स्कूल के एनसीसी कैडेटों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर रोडवेज बस स्टेशन तक निकाली गई। विद्यालय के निदेशक डा.कुंवर अरुण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की। मतदाता जागरूकता रैली में एनसीसी जे 90 यूपी बटालियन के सीओ लेफ्टिनेंट आरएल पुनिया व 93 बटालियन के कर्नल अनुराग तिवारी, कर्नल अनिल चौधरी के निर्देशन में कैडेट्स अनुशासन के साथ चल रहे थे।
रैली में दोनों बटालियन के जेसीओ जगवीर सिंह,दीपक थापा,पीआई हवलदार रामजी लाल, पीआई हवलदार अमर बहादुर सिंह के अतिरिक्त सीटीओ पंकज कुमार सिंह, एएनओ 90 यूपी बटालियन राजेंद्र सिंह, विद्यालय के प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी, तरुण सक्सेना,कमल,पवन, शिवसर्जन सिंह, बबीता व प्रिया आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सनबीम स्कूल को अध्यापक राजेंद्र सिंह के रूप में पहला एनसीसी अधिकारी प्राप्त हुआ। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रांगण में विद्यालय निदेशक डा. कुंवर अरुण सिंह,प्रधानाचार्या डा.अर्पिता सिंह तथा विद्यालय प्रशासक द्वारा प्राप्त रैंक को पहनाकर सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।