गृहमंत्री अमित शाह ने नारद राय को भाजपा में कराया शामिल
बलिया, 29 मई (हि. स.)। बलिया लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में बुधवार को आयोजित चुनावी जनसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने सपा छोड़कर आए पूर्व मंत्री नारद राय को खास तवज्जो दी। उन्होंने नारद राय को भाजपा में शामिल कराते हुए उनकी पीठ थपथपाई।
पूर्व मंत्री नारद राय अपने हजारों समर्थकों के साथ जनसभा स्थल पर पहुंचे। गृहमंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर तय समय से आधा घंटा पहले ही माल्देपुर में उतर गया। हेलीकॉप्टर से उतर कर गृहमंत्री सीधे मंच पर पहुंचे और माइक संभाल लिया। उन्होंने अपने भाषण में देश-प्रदेश और बलिया में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए लोगों को उनके वोट की कीमत बताई। करीब पंद्रह मिनट के भाषण के बाद पूर्व मंत्री नारद राय व पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह व अन्य दर्जनों नेताओं को भाजपा में शामिल कराने के लिए मंच पर लाया गया। मंच पर आते ही गृहमंत्री अमित शाह ने सबसे पहले नारद राय को करीब बुलाया। इसके बाद नारद राय ने अंगवस्त्र देकर गृहमंत्री का सम्मान किया। उसके बाद अमित शाह ने नारद राय को भगवा पटका पहनाकर औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल कराया। उन्होंने रामइकबाल सिंह को भी भगवा पटका पहनाया। गृहमंत्री की मंच पर मौजूदगी के दौरान ही परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने पूर्व मंत्री नारद राय को गले लगा लिया। यह देख पंडाल में नारद राय जिन्दाबाद गूंज उठा।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।