लोस चुनाव : मतगणना स्थल पर बनाया गया त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा

लोस चुनाव : मतगणना स्थल पर बनाया गया त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव : मतगणना स्थल पर बनाया गया त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा


लोस चुनाव : मतगणना स्थल पर बनाया गया त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा


बलिया, 03 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के बाद मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं। पूरे मतगणना स्थल के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने सोमवार शाम को बताया कि तिखमपुर मंडी परिसर में लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए बलिया पुलिस के द्वारा बहुत कड़े सुरक्षा प्रबन्ध किये गए हैं। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे बनाकर उनमें सीआरपीएफ,पीएसी,सिविल पुलिस,ट्रैफिक पुलिस और होम गार्ड्स की भारी संख्या में दंगा नियन्त्रण उपकरणों के साथ तैनाती की गई है।

उन्होंने बताया कि मतगणना की ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। साथ ही आसपास स्थान-स्थान पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी द्वारा अराजकता फैलाने का प्रयास करने वालों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए तीन बसों की भी व्यवस्था की गई है। फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प, इन्स्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म की भी लगातार निगरानी की जा रही है। अराजकता और हथियारों के साथ हिंसा फैलाने का प्रयास करने वाले अराजक तत्वों को सोशल मीडिया पर चिन्हित करके उनके खिलाफ मुकदमे लिखे जा रहे हैं।

मतगणना स्थल वाले मार्ग पर बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही

पुलिस अधीक्षक के अनुसार मतगणना अवधि में एनसीसी तिराहे से लेकर शंकरपुर तिराहे तक निजी वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों के अतिरिक्त किसी का भी वाहन संचालित नहीं होगा। मतगणना में प्रतिभाग करने वाले सरकारी और निजी व्यक्ति निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्किंग करेंगे। ट्रैफिक और पार्किंग की विस्तृत एडवाइजरी अलग से जारी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story