लोस चुनाव का प्रचार खत्म होने से पहले भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने दिखाया दम

लोस चुनाव का प्रचार खत्म होने से पहले भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने दिखाया दम
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव का प्रचार खत्म होने से पहले भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने दिखाया दम


बलिया, 30 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार खत्म होने से पहले अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों ने गुरुवार को पूरी ताकत झोंकी। बलिया में एनडीए प्रत्याशी नीरज शेखर ने जहां बाइक रैली निकाली, वहीं इंडी गठबंधन के उम्मीदवार सनातन पाण्डेय ने पैदल जुलूस निकाला।

एक जून को मतदान से 48 घंटे पहले बलिया लोकसभा क्षेत्र में प्रचार खत्म होने से पहले प्रत्याशियों व इनके समर्थक कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते थे। भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थकों ने शहर के नारायणी टाकीज से बाइक रैली निकाली। शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांगा।

इस बाइक रैली में भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर,राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी,अश्विनी सिंह लिटिल, शक्ति सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित सैकड़ों युवा शामिल थे। उधर, भाजपा की मुख्य प्रतिद्वंद्वी सपा के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने भी पैदल जुलूस निकालकर दम दिखाया। भृगु मंदिर के पास संजय उपाध्याय के कार्यालय से होकर पूरे शहर में इंडी एलायंस के समर्थकों ने सनातन पाण्डेय के पक्ष में हवा बनाने का प्रयास किया। इनके साथ पूर्व नपाध्यक्ष संजय उपाध्याय,यशपाल सिंह,विश्राम यादव,लक्ष्मण गुप्ता,सुशील कुमार पांडेय कान्हजी आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story