बलिया और सलेमपुर से बसपा प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

बलिया और सलेमपुर से बसपा प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
WhatsApp Channel Join Now
बलिया और सलेमपुर से बसपा प्रत्याशियों ने भरा नामांकन


बलिया, 09 मई (हि. स.)। लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे दिन गुरूवार को बलिया और सलेमपुर संसदीय क्षेत्र पांच प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। दोनों संसदीय क्षेत्रों से बसपा के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने से कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास दिन भर गहमा-गहमी रही।

बलिया लोकसभा क्षेत्र से तीन और सलेमपुर से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बलिया लोकसभा क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से लल्लन सिंह यादव, राष्ट्रीय समाज दल (आर) से ओमप्रकाश पांडेय एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रामनिवास गोंड ने रिटर्निग ऑफिसर रवींद्र कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

वहीं, सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के भीम राजभर व अखिल भारतीय सर्वजनहित पार्टी से नारायण मिश्र ने रिटर्निंग ऑफिसर ओजस्वी राज के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बसपा प्रत्याशी भीम राजभर पर कोई भी मुकदमा नहीं है। वे तीन लाख 28 हजार के मालिक हैं। जबकि दो लाख 28 हजार के जेवरात हैं। पत्नी कैंपस भी दो लाख 85 हजार के जेवरात हैं। भीम राजभर के पास 48 लाख 65 हजार की कृषि भूमि है। 78 लाख 18 हजार कीमत की आवासीय भूमि है।

उधर, एक साथ कई दलों द्वारा नामांकन भरे जाने को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध किये गये थे। जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर से जांच कर प्रवेश करने दिया जा रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story