बसपा ने घोषित किया प्रत्याशी, सपा ने अभी भी नहीं खोले पत्ते
बलिया, 16 अप्रैल (हि.स.)। बलिया संसदीय क्षेत्र से भाजपा के बाद बसपा ने भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। हालांकि, इंडी एलायंस के प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी के द्वारा अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं किए जाने से चुनावी तस्वीर साफ नहीं हो सकी है।
पूर्वांचल में वाराणसी, गोरखपुर और आजमगढ़ के साथ ही बलिया वीआईपी लोकसभा सीट मानी जाती है। बलिया पर लगातार दो बार से फतह हसिल कर रही भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर पर अपना दांव लगाया है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने भी लल्लन सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। एक ओर जहां भाजपा को 'मोदी की गारंटी' और ठाकुरों समेत अन्य सवर्ण जातियों के समीकरण पर भरोसा है। वहीं, दूसरी ओर बसपा ने लल्लन सिंह यादव को आगे कर पिछड़ा, दलित और मुस्लिम कार्ड खेलने की कोशिश की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सपा किस उम्मीदवार को आगे कर समाजवादी गढ़ रहे बलिया संसदीय सीट को वापस पाने की कोशिश करती है। अभी तक पूर्व मंत्री नारद राय, 2019 में प्रत्याशी रहे सनातन पाण्डेय व पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के नाम की चर्चा जोरों से चल रही है। माना जा रहा है कि सपा का टिकट भी जातीय समीकरणों को देखते हुए ही दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।